तेज रफ्तार ट्रक ने मारी एक खड़े टेंपो में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी एक खड़े टेंपो में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी एक खड़े टेंपो में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: December 4, 2025 / 04:46 pm IST
Published Date: December 4, 2025 4:46 pm IST

बीड (महाराष्ट्र), चार दिसंबर (भाषा) बीड जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार सुबह अंबाजोगाई-बीड रोड पर लोखंडी सावरगांव में हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘उर्वरक से भरा एक टेंपो पंक्चर होने के बाद सड़क किनारे रुका हुआ था। जालना से पड़ोसी राज्य कर्नाटक के हुमनाबाद जा रहा एक ट्रक तेज गति से टेंपो से टकरा गया। टेंपो चालक ज्योतिराम सदाशिव जाधव (43) की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक दयानंद हनुमंत अप्पा (51) और पंचर ठीक कर रहे फारूक यूनुस शेख (31) घायल हो गए।’’

 ⁠

अंबाजोगाई ग्रामीण थाने के अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पलट गया और पास की एक खाई में गिर गया।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में