माले महादेश्वर पहाड़ियों के पास तेंदुए के हमले में एक श्रद्धालु की मौत

माले महादेश्वर पहाड़ियों के पास तेंदुए के हमले में एक श्रद्धालु की मौत

माले महादेश्वर पहाड़ियों के पास तेंदुए के हमले में एक श्रद्धालु की मौत
Modified Date: January 21, 2026 / 04:36 pm IST
Published Date: January 21, 2026 4:36 pm IST

चामराजनगर, 21 जनवरी (भाषा) हनूर तालुक में स्थित प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर माले महादेश्वर मंदिर का दर्शन करने जा रहे एक श्रद्धालु की बुधवार को तेंदुए के हमले में मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है, जिसकी आयु लगभग 30 वर्ष थी और वह मांड्या जिले का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि प्रवीण तीर्थयात्रा पर आए एक समूह के साथ आया था और जब वह सुबह के समय तलबेटा से माले महादेश्वर पहाड़ी की ओर जा रहा था तो एक तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटों के कारण अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मृत्यु हो गई।

 ⁠

उसने बताया कि प्रवीण के साथ साथ मौजूद अन्य लोग मौके से भागने में कामयाब रहे और उन्हें कोई चोट नहीं आई।

खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि मृतक का शव पास के एक स्थान से बरामद किया गया।

भाषा तान्या माधव

माधव


लेखक के बारे में