वडोदरा में मैनहोल में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

वडोदरा में मैनहोल में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

वडोदरा में मैनहोल में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: December 27, 2025 / 06:52 pm IST
Published Date: December 27, 2025 6:52 pm IST

वडोदरा, 27 दिसंबर (भाषा) वडोदरा में अपने परिवार के साथ शाम का खाना खाने निकले एक व्यक्ति की खुले मैनहोल में गिरने से मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 40-49 वर्ष के बीच की आयु के विपुलसिंह जाला मंजलपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास सफाई के दौरान कथित तौर पर खुले छोड़े गए 15-30 फुट के मैनहोल में फिसलकर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गयी।

उनके रिश्तेदार गिरिराजसिंह चुडासमा ने बताया कि जाला शुक्रवार शाम करीब सात बजे अपनी कार पार्क करने के लिए बाहर निकले और अपने परिवार से इंतजार करने के लिए कहा।

 ⁠

चुडासमा ने बताया, ‘जब वह 20 मिनट से अधिक समय तक वापस नहीं लौटे तो हमने उनकी तलाश शुरू कर दी। उनका मोबाइल फोन बंद था।’

उन्होंने बताया कि खोजबीन के दौरान परिवार को एक खुला हुआ मैनहोल दिखाई दिया।

उन्होंने कहा, ‘जब हमने अंदर देखा तो उनके जूते सतह पर तैरते हुए दिखाई दिए।’

जाला के पिता पुलिस के सेवानिवृत्त उप अधीक्षक हैं।

वडोदरा नगर आयुक्त अरुण महेश बाबू ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और जाला को गड्ढे से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो ठेका एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमने जल आपूर्ति विभाग से आधिकारिक रिपोर्ट भी मांगी है।’

सहायक पुलिस आयुक्त प्रणव कटारिया ने बताया कि फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘हमने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हम कार्रवाई के लिए उनके परिवार के सदस्यों और नगर निगम के अधिकारियों को बुलाएंगे। लापरवाही साबित होने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।’

भाषा शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में