बारां में वन दस्ते पर अतिक्रमण करनेवालों का हमला, एक वन रक्षक गंभीर रूप से घायल

बारां में वन दस्ते पर अतिक्रमण करनेवालों का हमला, एक वन रक्षक गंभीर रूप से घायल

बारां में वन दस्ते पर अतिक्रमण करनेवालों का हमला, एक वन रक्षक गंभीर रूप से घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 4, 2020 11:48 am IST

कोटा (राजस्थान), चार सितंबर (भाषा) राजस्थान के बारां जिले में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान एक गश्ती दल पर पांच से सात लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया और एक वन रक्षक को ट्रैक्टर से कुचलते हुए उसे करीब 200 मीटर तक घीसटते हुए ले गए। इस घटना में कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आगर वन जांच चौकी के निकट बृहस्पतिवार देर रात हुई। वन दस्ता अतिक्रमण करनेवाले एक व्यक्ति को पकड़ने में सफल रहा।

सहायक वन संरक्षक (बारां) महोम्मद हाफीज ने बताया कि विभाग को बृहस्पतिवार रात 11 बजे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में जानकारी मिली थी।

 ⁠

हाफीज ने बताया कि शाहाबाद और बारां वन क्षेत्र के 12 कर्मियों का एक दस्ता बृहस्पतिवार देर रात वहां एक बजकर 30 मिनट पर पहुंचा। अतिक्रमण करने में शामिल पांच से सात लोगों ने उन पर लाठियों और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करनेवालों ने 24 वर्षीय वन रक्षक मेथुन फोगदार के ऊपर ट्रैक्टर चला दिया और उन्हें 200 मीटर तक घीसटते ले गए लेकिन जब वाहन एक नाले में फंस गया तो वे वहां से फरार हो गए।

वन रक्षक को बारां जिले के अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्हें गहरे जख्म लगे हैं। उन्होंने बताया कि दल के अन्य कर्मी सुरक्षित हैं। दस्ते के प्रमुख ने शुक्रवार को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भाषा स्नेहा माधव

माधव


लेखक के बारे में