पश्चिम बंगाल में बस-ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 24 घायल
पश्चिम बंगाल में बस-ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 24 घायल
जलपाईगुड़ी (प.बंगाल), छह जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट में शुक्रवार को एशियन हाईवे पर एक बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कम से कम 24 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग साढ़े 10 बजे हुई, जब अलीपुरद्वार में कामाख्यागुड़ी से 30 लोग पड़ोसी कालिम्पोंग जिले में फागु चाय बागान में घूमने जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, मदारीहाट एक पर्वतीय क्षेत्र है। स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने अस्पताल के हवाले से बताया कि बस चालक समेत गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गयी। बाकी घायलों की हालत स्थिर है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक में सवार कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
भाषा
गोला दिलीप
दिलीप

Facebook



