नोएडा, 24 फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी क्षेत्र में बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस को शक है उक्त व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है।
भाषा सं. संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर पंजाब अमृतपाल मान तीन
18 mins agoपश्चिम बंगाल के हावड़ा में बस और कार की टक्कर…
32 mins ago