मेट्रो परियोजना स्थल के पास क्रेन दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल
मेट्रो परियोजना स्थल के पास क्रेन दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल
नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषआ) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में मंगलवार सुबह मेट्रो निर्माण स्थल के पास श्रमिकों के लिए बनाए गए अस्थायी आवास में क्रेन के घुस जाने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब सभी एमबी रोड पर ‘ओखला मेट्रो निर्माण स्थल’ के पास अस्थायी आवास में सो रहे थे।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह तीन बजकर 54 मिनट पर सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।’’
उन्होंने बताया कि अस्थायी आवास में क्रेन के घुस जाने से यह हादसा हुआ।
हादसे में आवासा की दीवार ढह गई जिससे एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।
ग्रेबा (35) नामक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य चार लोगों के हाथ और पैर में चोटें आईं। सभी घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां ग्रेबा को मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के श्रमिक थे, जो घटनास्थल के पास रह रहे थे।’’
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘क्रेन का चालक मौके से फरार हो गया। क्रेन एक निजी कंपनी की थी और ओखला त्रिराहे पर मेट्रो परियोजना के तहत किए जा रहे निर्माण में लगी हुई थी।’’
पुलिस ने बताया कि सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और क्रेन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा
योगेश खारी
खारी

Facebook



