हिमाचल के ऊना में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

हिमाचल के ऊना में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

हिमाचल के ऊना में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
Modified Date: June 26, 2025 / 04:16 pm IST
Published Date: June 26, 2025 4:16 pm IST

शिमला, 26 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक एक अन्य वाहन से टकराने के बाद कार पर पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना ऊना-गढ़शंकर मार्ग पर हरोली के बाथरी गांव के पास हुई। हादसे के दौरान एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पलट गया।

उन्होंने बताया कि कार में बैठे पंजाब के जालंधर निवासी दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों ट्रक चालक जसवीर सिंह और गुरबख्श सिंह मामूली रूप से घायल हो गए। दोनों चालक जालंधर के निवासी है।

 ⁠

ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में