दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत तीन अन्य घायल
दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत तीन अन्य घायल
जयपुर, 16 फरवरी (भाषा) राजस्थान में अजमेर जिले के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक पुरानी इमारत की दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गये।
कार्यवाहक थानाधिकारी केसाराम ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित अल्लारखा बिल्डिंग की एक दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर मजदूर जगदीश (52) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायल मजदूरों को अजमेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है , वैसे अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
केसाराम के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार

Facebook



