दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों को हथियारों की आपूर्ति के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों को हथियारों की आपूर्ति के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों को हथियारों की आपूर्ति के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 29, 2020 10:59 am IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) दिल्ली और आसपास के राज्यों में अपराधियों को हथियार तथा गोलियों की आपूर्ति करने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश स्थित शामली जिले के कैराना निवासी आामिर अहमद के पास से पांच अवैध पिस्तौल तथा 10 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने गत पांच साल में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 50 गैर कानूनी हथियारों की आपूर्ति की है।

 ⁠

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में अहमद के शामिल में होने की जानकारी 17 सितंबर को तब मिली जब पुलिस ने सुनील नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास से देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया कि जब्त हथियार उसने कैराना के आपूर्तिकर्ता से खरीदा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया बाद में एक टीम को अवैध हथियार की आपूर्ति करने वाले की पहचान करने के लिए भेजा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘अवैध हथियारों के अंतरराज्यीय आपूर्तिकर्ता आामिर के बारे में 25 सितंबर को सूचना मिली कि वह यहां धौला कुंआ के नजदीक नजफगढ़ के एक गैंगस्टर को बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने आ रहा है।’’

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने कहा, ‘‘आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और वह उस समय पकड़ा गया जब वह खरीददार के आने का इंतजार कर रहा था।’’

पूछताछ के दौरान आामिर ने खुलासा किया कि उसके पास से मिले हथियार उसने शामली निवासी बिलाल से खरीदे थे और वह नजफगढ़ के एक बदमाश को इनकी आपूर्ति करने आया था।

अधिकारी के मुताबिक आमिर प्रत्येक कट्टे के लिए 2,500 और कारतूस के लिए 300 रुपये का भुगतान बिलाल को करता था और तथा इन्हें क्रमश: 8,000 और 500 रुपये में बेचता था।

उन्होंने बताया कि आामिर पहले वेल्डर का काम करता था लेकिन बाद में अवैध हथियार बेचने वालों के संपर्क में आने के बाद वह गैर कानूनी काम में लग गया।

अधिकारी ने बताया कि कैराना पुलिस ने उसे वर्ष 2013 में एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया था।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में