कोटा में पाकिस्तान के लिये जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी

कोटा में पाकिस्तान के लिये जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी

कोटा में पाकिस्तान के लिये जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: October 3, 2020 7:05 pm IST

कोटा (राजस्थान), तीन अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के कोटा जिले में सेना के अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिये कथित रूप से पाकिस्तान के लिये जासूसी करने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति को शनिवार उसके कार्यस्थल से हिरासत में ले लिया। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कोटा सैन्य क्षेत्र में अनुबंध पर बढ़ई का काम करता है।

सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीमें संदिग्ध जासूस से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं।

कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि संदिग्ध की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी इमरान के रूप में हुई है। वह शहर के सैन्य क्षेत्र में अनुबंध पर बढ़ई का काम करता है। शनिवार को उसे उसके कार्यस्थल से पकड़ा गया। वह बीते दो महीने से यहां काम कर रहा है।

 ⁠

भीमगंज मंडी थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इमरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों और वाट्सऐप समूहों के जरिये लगातार पाकिस्तानी लोगों के संपर्क में था।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव


लेखक के बारे में