पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: May 13, 2022 2:02 am IST

नोएडा (उप्र), 12 मई (भाषा) पुलिस व लुटेरों के बीच बृहस्पतिवार रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिस पर लूटपाट के 51 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस बृहस्पतिवार की रात बदमाशों की तलाश में जांच कर रही थी कि तभी दो बदमाश लूटपाट की फिराक में मोटरसाइकिल पर घूमते नजर आए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे गोली चलाते हुए भागने लगे।

अधिकारी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसका एक साथी मौके से भाग गया।

 ⁠

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद खालिद निवासी गाजीपुर दिल्ली के रूप में हुई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि उसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल फोन और लूटी गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने बताया कि बदमाश के ऊपर दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के विभिन्न थानों में लूटपाट के 51 मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया कि खालिद का साथी रिजवान फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भाषा सं नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में