539 करोड़ रुपये का फिर एक घोटाला,सीबीआई ने दर्ज किया मामला | One More Fraud In Pnb:

539 करोड़ रुपये का फिर एक घोटाला,सीबीआई ने दर्ज किया मामला

539 करोड़ रुपये का फिर एक घोटाला,सीबीआई ने दर्ज किया मामला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : September 28, 2018/8:44 am IST

हैदराबाद। बैंक कंपनी से धोखाधड़ी का मामला रुकने जा नाम नहीं ले रहा इसी के चलते हैदराबाद में आज  सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज की है। जांच एजेंसी  ने पीएनबी की शिकायत पर वीएमसी सिस्टम्स लिमिटेड के डायरेक्टर्स व प्रमोटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

ये भी पढ़ें –सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ, मोदी शामिल हुए पराक्रम पर्व में

बताया जा रहा है कि वीएमसी सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर्स और प्रमोटर्स के खिलाफ यह मामला 539 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है. जांच एजेंसी ने  कंपनी के डायरेक्टर व प्रमोटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।जिसके चलते  एजेंसी ने हैदराबाद में तीन जगहों पर छापे मारे हैं. इस मामले में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। 

ये भी पढ़ें –सार्क बैठक में सुषमा की नजरअंदाजी पर पाकिस्तान ने सीधा निशाना

इस बारे में विस्तार से मिली जानकारी के अनुसार कुल 539 करोड़ रुपये के इस घोटाले में 296 करोड़ रुपये पीएनबी के हैं. पीएनबी ने इस धोखाधड़ी की शिकायत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से 18 जुलाई 2017 में की थी। 

 

वेब डेस्क IBC24