दिल्ली में मंडोली जेल के पास गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल

दिल्ली में मंडोली जेल के पास गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 01:09 AM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 01:09 AM IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंडोली जेल के पास सोमवार को 25-वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना नंद नगरी इलाके में हुई जब कल्याणपुरी निवासी सोमबीर अपने दोस्त रविंदर (31) के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था और अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गोलीबारी की घटना की सूचना पीसीआर को मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचीं। घायल को तुरंत इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।’’

फॉरेंसिक विज्ञान टीम ने अपराध स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में नंद नगरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने, मोटरसाइकिल के रास्ते का पता लगाने और हमलावरों की पहचान करने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश