पश्चिम बंगाल में एक स्कूल के पास बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

पश्चिम बंगाल में एक स्कूल के पास बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 02:24 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 02:24 PM IST

बारासात (बंगाल), 18 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल में सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के एक स्कूल के बाहर बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट सुबह मध्यमग्राम पुलिस थाना क्षेत्र में मध्यमग्राम हाई स्कूल के सामने हुआ।

बारासात की पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झारखरिया ने बताया कि विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बारासात मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

एसपी ने बताया, ‘‘मामले की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने मामले में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

पश्चिम बंगाल के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह व्यक्ति दूसरे राज्य का रहने वाला था।

भाषा गोला शोभना

शोभना