जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नियमित सैन्य अभ्यास के दौरान एक टैंक के इंदिरा गांधी नहर में डूबने से एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह हादसा मंगलवार को हुआ और कई घंटे के प्रयास के बाद शाम तक शव निकाला जा सका।
पुलिस ने बताया, ‘नियमित प्रशिक्षण अभ्यास जारी था जिसमें बख्तरबंद गाड़ियां नहर को पार करने का अभ्यास कर रही थीं। इसी दौरान एक टैंक नहर के बीच में फंस गया और डूबने लगा। टैंक में दो जवान मौजूद थे, एक तो बाहर निकलने में कामयाब रहा जबकि दूसरा फंस गया।’
उसने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस के साथ-साथ आपदा मोचन बल और ‘सिविल डिफेंस’ की टीम मौके पर पहुंचीं लेकिन टैंक करीब 25 फुट गहरी नहर में डूब गया था।
उसने बताया कि गोताखोरों और बचाव दल ने शव को बाहर निकाला और आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना