400 ग्राम अफीम तथा 3.372 किलो चूरा पोस्त के साथ एक काबू

400 ग्राम अफीम तथा 3.372 किलो चूरा पोस्त के साथ एक काबू

400 ग्राम अफीम तथा 3.372 किलो चूरा पोस्त के साथ एक काबू
Modified Date: August 31, 2023 / 09:29 pm IST
Published Date: August 31, 2023 9:29 pm IST

जींद , 31 अगस्त (भाषा) हरियाणा के जींद के निमनाबाद गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 400 ग्राम अफीम तथा तीन किलो 372 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है।

सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि निमनाबाद गांव का मलकिंद्र नशीले पदार्थों का कारोबार करता है और वह नशीला पदार्थ लेकर बाहर आने वाला है।

उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियो ने उसे पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियो ने जब उसके मकान की तलाशी ली तो उसके घर से से तीन किलो 372 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

भाषा सं राजकुमार


लेखक के बारे में