Today Onion Rate: टमाटर के बाद अब प्याज बेचेगी सरकार.. बिलकुल कम दामों में खरीद सकते है आप भी
onion rate today
नई दिल्ली: सरकार अब प्याज बेचेगी। प्याज के दामों को नियंत्रित करने और डिमांड व सप्लाई के देखते हुए दामों को स्थिर रखने के लिए केंद्र सरकार खुले बाजार में प्याज की सार्वजनिक बिक्री करेगी। (onion rate today) जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार सोमवार से 25 रुपये प्रति किलो के दर पर लोगों को प्याज मुहैया कराएगी।
गौरतलब है करीब एक महीने से आम लोगों को इसी कारण सस्ते भाव पर टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब सरकार सस्ते भाव पर प्याज भी उपलब्ध कराने जा रही है। इसके तहत लोगों को 25 रुपये किलो के भाव पर प्याज मिलेगा। रियायती भाव पर प्याज की बिक्री सोमवार 21 अगस्त से शुरू होगी।
Export duty increased on onion
बढ़ाया गया निर्यात शुल्क
सरकार को प्याज के दामों में भी बड़े उछाल की आशंका है लिहाजा सरकर ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए है। केंद्र सरकार ने देश के भीतर प्याज की कीमतो को नियंत्रित करने के लिए निर्यात पर रोक लगाने का प्रयास किया है। प्याज की घरेलू उपलब्धता में सुधार के लिए, भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर 40% निर्यात शुल्क लगाया है। (onion rate today) बहरहाल देखना दिलचस्प होगा की सरकार के इस कदम से प्याज के निर्यात, उपलब्धता और कीमतों पर कितना असर पड़ेगा।

Facebook



