Onions price increase: हाय रे महंगाई… दिवाली से पहले प्याज ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद, दो हफ्ते में 50% बढ़े दाम
Onions price increase: हाय रे महंगाई... दिवाली से पहले प्याज ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद, दो हफ्ते में 50% बढ़े दाम
Onions price increase
Onions price increase: नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के शुरुआत होते ही प्याज अपने रंग दिखाना शुरू कर रहा है। एक तरफ जहां लंबे समय तक टमाटर के बढ़े दाम ने लोगों को महीनों रुलाया तो वहीं, अब प्याज अपने तेवर दिखाना शुरू कर रही है। बता दें की 15 दिन के अंदर ही 50% प्याज के दाम बढ़ गए। अचानक दाम बढ़ने से लोगों की चितां और भी बढ़ गई है।
दिल्ली में 50 से 70 रुपये प्रति किलो पहुंचे दाम
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्याज की कीमतों में 25-50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और कीमतों 50 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। सबसे अच्छी क्वालिटी के प्याज की कीमत बुधवार को दिल्ली में 50 रुपये प्रति किलो छू गई है।
देश के प्रमुख शहरों में प्याज के दाम
महाराष्ट्र में प्याज की औसत कीमतों की बात करें तो बीते 10 दिनों में यह 45 से 48 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं हैं। वहीं, अहमदनगर मार्केट में प्याज की औसत कीमत करीब 10 दिन पहले 35 रुपये किलो से बढ़कर अब 45 रुपये किलो हो गई है।

Facebook



