महज 15 साल की लड़की दे गई छह लोगों को जिंदगी, हादसे का शिकार होने से हुई थी मौत
Death Gave Life to Others: महज 15 साल की लड़की दे गई छह लोगों को जिंदगी, Only 15 year old girl gave life to six people, died due to accident
Only 15 year old girl gave life to six people
बिहार।Death Gave Life to Others: महज 15 साल की एक लड़की सड़क हादसे का शिकार हो गई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। चौकाने वाली बात ये है कि लड़की की मौत हो जाने के बाद भी उसके शरीर के अंग 6 लोगों को जिंदगी देने जा रही है।
प्रदेश में बारिश से मिली राहत, राजधानी में अब भी जारी है बिजली संकट, निरिक्षण करने पहुंचेंगे जल संसाधन मंत्री
15 अगस्त के दिन हुआ था हादसा
Death Gave Life to Others: दरअसल, मामला बिहार के लखीसराय में रहने वाली बसु का है, जिसका एक रोड एक्सीडेंट स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ था। एक्सीडेंट के बाद चंडीगढ़ के अस्पताल में पांच दिन जूझने के बाद 15 साल की बासु की मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। बासु का ब्रेन डेड हो गया और उसे मृत घोषित कर दिया गया। ब्रेन डेड होने पर भी डॉक्टरों ने उसके बाकी अंगों को वेंटिलेटर की मदद से चलाए रखा है। वहीं उसके शरीर के छह अंगों ने छह अलग-अलग लोगों को नई जिंदगी दे दी है।
I am deeply touched to learn about a 15-year-old girl donor who gave a new lease of life to 6 lives including 32-year-old Laxmi Devi following her heart transplant surgery at ABVIMS, Dr RML Hospital.
This was the first successful heart transplant done at ABVIMS, Dr RML Hospital. pic.twitter.com/y29UUPcpDU
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 23, 2022
पीरियड्स टालने के लिए न करें दवाई का सेवन, करें ये घरेलू उपाय, दर्द से भी मिलेगी राहत
बासु का दिल आएगा लक्ष्मी के काम
Death Gave Life to Others: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी तारीफ की है। बता दे कि बासु का दिल अब 32 साल की लक्ष्मी देवी के अंदर धड़केगा, जो बिहार के ही भागलपुर जिले की रहने वाली हैं। लक्ष्मी देवी का दिल बच्चे को जन्म देने के दौरान टर्मिनल फेल्योर की स्थिति से गुजरा था, जिस कारण पिछले 7-8 साल से उनकी हालत खराब थी। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कार्डियलॉजिस्ट डॉ. रंजीत नाथ और डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने उनका हार्ट ट्रांसप्लांट किए जाने की सलाह दी है। इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन नेशनल ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन ऑर्गनाइजेशन में कराया गया था।

Facebook



