‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’: दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को वापस भेजा

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप': दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को वापस भेजा

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 04:42 PM IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने द्वारका जिले में अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक महीने तक ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ चलाने के बाद 130 विदेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने के लिए एक निरुद्ध केंद्र में भेज दिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि निरुद्ध केंद्र में भेजे गए व्यक्तियों में नाइजीरिया (87), आइवरी कोस्ट (11), कैमरून (10), घाना (10), सेनेगल (4), लाइबेरिया (3), सिएरा लियोन (2), युगांडा (2) और गिनी (1) के नागरिक शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि इनमें से कई लोग कथित तौर पर वीजा अवधि समाप्त होने के बाद रह रहे थे या पूरे जिले में किराये के मकानों में अवैध रूप से रह रहे थे। उन्होंने बताया कि यह अभियान द्वारका के सभी पुलिस थानों में चलाया गया।

अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के समूहों वाले क्षेत्रों का मानचित्रण किया गया और साथ ही सत्यापन अभियान भी चलाए गए।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि जिला पुलिस को विदेशी नागरिकों के निर्धारित समय से अधिक समय तक रहने और मकान मालिकों द्वारा अनिवार्य पुलिस सत्यापन के बिना संपत्ति किराये पर देने की शिकायतें मिल रही थीं।

उन्होंने बताया कि ऐसे 25 से अधिक मकान मालिकों की पहचान की गई है और उनके खिलाफ क़ानून के उचित प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि एक महीने तक चले अभियान के दौरान, स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 26 मामले और विदेशी अधिनियम के तहत 14 मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें वापस भेजने का आदेश दिया।

भाषा अमित नरेश

नरेश