श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन बहाल

श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन बहाल

श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन बहाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: January 24, 2021 11:29 am IST

श्रीनगर, 24 जनवरी (भाषा) श्रीनगर हवाईअड्डे पर रविवार को विमानों का परिचालन बहाल हो गया। इससे एक दिन पहले कश्मीर घाटी में बर्फबारी की वजह से हवाई यातायात बंद करना पड़ा था।

खराब मौसम की वजह से शनिवार को श्रीनगर हवाईअड्डे से विमानों का परिचालन नहीं हो पाया और यहां आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द रहीं। हालांकि रविवार सुबह मौसम शुष्क रहने और दृष्यता में सुधार के बाद विमानों का परिचालन बहाल कर दिया गया।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हालांकि कुछ विलंब के बाद हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन बहाल हो गया।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि रनवे साफ होने और दृष्यता में सुधार पर उड़ानों का परिचालन शुरू हुआ।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में