Indian Army Press Conference: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से टूटी आतंकियों की कमर, कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी ढेर, भारतीय सेना ने पेश किए सबूत

'Operation Sindoor' broke the back of terrorists, 3 big terrorists involved in Kandahar hijack and Pulwama attack killed

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 07:59 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 10:13 PM IST

Indian Army Press Conference:

नई दिल्लीः Indian Army Press Conference: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके जरिए डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, ‘हमने इन आतंकीठिकानों की सटीकता से पहचान की और इनके सबूत वापस लाने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की। हमने इस आपरेशन के दौरान सीमा पार के 9 ठिकानों पर हमला किया जिसमें 100 आतंकवादी मारे। जिनमें से कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल तीन बड़े आतंकी चेहरे भी मार गिराए गए हैं।’

Read More : Army pc on operation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में IC814 के हाईजैक और पुलवामा ब्लास्ट में शामिल आतंकी भी हुए ढेर, यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद मारे गए 

Indian Army Press Conference: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने आगे बताया, हमने आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया जिसका उद्देश्य साफ था कि आतंकवाद के साजिशककर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह किया जाएगा। आपरेशन शुरू करने से पहले हमने सीमा पार के टेरर कैंप और इमारतों को पहचान की। हमारे लिए यह बेहद कड़ी चुनौती थी कियों इनमें से कई को पहले ही खाली कर दिया था, क्योंकि उन्हें हमारे एक्शन का डर था। चूंकि हमारे ऑपरेशन का मकसद आतंकियों को खत्म करना था इसलिए हमने इस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकवादियों को टारगेट किया। हमने अपने खुफिया एजेंसियों के जरिए 9 ठिकानों के पहचान किए। इनमें से कुछ पीओके में थे और कुछ पाकिस्तान में थे। जिनमें से एक मुरीदके लश्कर का हेडक्वार्टर था। यहीं पर अजमल कसाब, डेविड हेडली ने ट्रेनिंग ली थी।

Read More : Indian Army Press Conference: ‘हमारी लड़ाई पाकिस्तान की सेना से नहीं आतंकियों से थी’,ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले DGAO एयर मार्सल

कोई और विकल्प नहीं बचा था- एयरमार्शल भारती

इसके बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑफरेशन एयरमार्शल भारती ने भी ऑपरेशन के बारे में बताया, ‘पहलगाम हमले के बाद हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा था। हमने ध्यान से टारगेट का चयन किया। 9 में से 6 टारगेट एयरकैंप को दिए गए। इनमें बहावलपुर और मुरीदके के टेररिस्ट कैंप भी शामिल थे।’ आगे कहा,”हमने एयर टू सरफेस तरीके से इन्हें (आतंकी ठिकानों को) टारगेट किया ताकि कोलैटरल डैमेज को कम से कम किया जा सके। इसी खातिर हमने मुरीदके के टेररिस्ट कैंप में हवा से सतह पर मार करने वाली 4 टारगेटेड मिसाइल से हमला किया और उसे न्यूट्रलाइज्ड किया।”