उप्र : सोनभद्र में कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में वांछित चार अभियुक्तों पर इनाम घोषित

उप्र : सोनभद्र में कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में वांछित चार अभियुक्तों पर इनाम घोषित

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 06:02 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 06:02 PM IST

सोनभद्र, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में वांछित चार अभियुक्तों के बारे में सूचना देने पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में कोडीन युक्त कफ सिरप का अवैध व्यापार करने के मामले से जुड़े अपराधियों के खिलाफ ‘कतई न बर्दाश्त करने की नीति’ के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रत्येक अभियुक्त पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि फरार घोषित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने के लिए वाराणसी के शुभम जायसवाल, सहारनपुर के विशाल उपाध्याय, भदोही के निशांत और वाराणसी के विजय गुप्ता पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

भाषा

सं, राजेंद्र रवि कांत