New Year Celebration Rule: न्यू ईयर पर पुलिस का ‘प्लान-31’ हुआ एक्टिव, जश्न से पहले जान लीजिए गाइडलाइन, अगर नियम तोड़े तो सीधे पुलिस एक्शन

New Year Celebration Rule: न्यू ईयर पर पुलिस का ‘प्लान-31’ हुआ एक्टिव, जश्न से पहले जान लीजिए गाइडलाइन, अगर नियम तोड़े तो सीधे पुलिस एक्शन

  • Reported By: Sakshi Tripathi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 04:50 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 04:52 PM IST

New Year Celebration Rule/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • न्यू ईयर से पहले भोपाल अलर्ट
  • जश्न पर पुलिस का ‘प्लान-31’ एक्टिव
  • ड्रोन, 22 चेकिंग पॉइंट्स और Zero Tolerance

भोपाल: New Year Celebration Rule: न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर राजधानी भोपाल में पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए भोपाल पुलिस ने इस बार अपनी विशेष सुरक्षा रणनीति को ‘प्लान-31’ नाम दिया है। इसके तहत शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पिछले तीन से चार दिनों से लगातार सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस का साफ कहना है कि नशे की हालत में वाहन चलाने, हुड़दंग करने या नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

न्यू ईयर से पहले भोपाल अलर्ट (Bhopal New Year security)

New Year Celebration Rule: न्यू ईयर की रात शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे शहर पर 24×7 निगरानी रखेगी। इसके अलावा शहर में 22 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं, जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने साफ निर्देश दिए हैं कि जश्न मनाया जाए, लेकिन पूरी तरह नियमों के दायरे में रहकर। पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट रोड, कोलार, रातीबड़, मिसरोद, नर्मदापुरम रोड, करोंद समेत शहर के प्रमुख एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स और चौराहों पर विशेष चेकिंग की जाएगी। इन स्थानों पर वाहन जांच के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

जश्न पर पुलिस का ‘प्लान-31’ एक्टिव (New Year celebration Bhopal)

New Year Celebration Rule: ड्रग्स और नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें भी तैनात की गई हैं। ये टीमें होटल, रिसॉर्ट, फार्म हाउस और हाउस पार्टियों पर नजर रखेंगी। अवैध पार्टियों, नशे या किसी भी गैरकानूनी गतिविधि के सामने आने पर प्लान-31 के तहत तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।भोपाल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नया साल होश-हवास और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। रात 12 बजे के बाद तेज साउंड सिस्टम, सड़कों पर हुड़दंग और शराब पीकर वाहन चलाने जैसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें

"Bhopal New Year security plan 31" क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

‘प्लान-31’ भोपाल पुलिस की विशेष सुरक्षा रणनीति है, जिसका उद्देश्य न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना और नशे, हुड़दंग व अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाना है।

"Bhopal police checking New Year" के तहत किन इलाकों में सख्त निगरानी रहेगी?

एयरपोर्ट रोड, कोलार, रातीबड़, मिसरोद, नर्मदापुरम रोड, करोंद सहित शहर के प्रमुख एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स और चौराहों पर विशेष चेकिंग की जाएगी।

"New Year celebration rules Bhopal" को लेकर पुलिस की क्या अपील है?

भोपाल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नया साल जिम्मेदारी से मनाएं। शराब पीकर वाहन चलाने, तेज साउंड सिस्टम और सड़कों पर हुड़दंग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।