‘ऑपरेशन सिंदूर ‘: तेलंगाना के कांग्रेस विधायक एक महीने का वेतन दान देने पर विचार कर रहे
'ऑपरेशन सिंदूर ': तेलंगाना के कांग्रेस विधायक एक महीने का वेतन दान देने पर विचार कर रहे
हैदराबाद, नौ मई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में कांग्रेस विधायकों और विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) द्वारा एक महीने का वेतन राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क के साथ चर्चा की।
बयान में कहा गया है कि विक्रमार्क कांग्रेस विधायकों और विधान पारिषद सदस्यों से परामर्श करेंगे और दान की घोषणा करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री ने अन्य दलों के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों से भी एक महीने का वेतन दान करने की अपील की।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश

Facebook



