मणिपुर के चंदेल में अफीम और नकदी बरामद

मणिपुर के चंदेल में अफीम और नकदी बरामद

मणिपुर के चंदेल में अफीम और नकदी बरामद
Modified Date: July 20, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: July 20, 2025 9:23 pm IST

इम्फाल, 20 जुलाई (भाषा) मणिपुर के चंदेल जिले में 2.52 करोड़ रुपये मूल्य की अफीम और म्यांमा तथा भारतीय मुद्राओं में नकदी बरामद की गई है। असम राइफल्स ने रविवार को यह जानकारी दी।

असम राइफल्स की एक टीम ने 16 जुलाई को चलाए गए अभियान में विशेष सूचना के आधार पर साजिक तामपक में स्थापित चौकी के पास संदिग्धों द्वारा छोड़ी गई दो मोटरसाइकिलों की जांच की और 50.5 किलोग्राम अफीम बरामद की।

असम राइफल्स के अनुसार, 1.24 करोड़ म्यांमा क्यात और दो लाख रुपये नकद भी बरामद किये गए।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘अवैध सामग्री और नकदी को आगे की कार्रवाई के लिए चकपिकारोंग पुलिस को सौंप दिया गया।’’

भाषा राखी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में