ओडिशा में 1.91 करोड़ रुपये कीमत के अफीम के पौधे नष्ट किये गए

ओडिशा में 1.91 करोड़ रुपये कीमत के अफीम के पौधे नष्ट किये गए

ओडिशा में 1.91 करोड़ रुपये कीमत के अफीम के पौधे नष्ट किये गए
Modified Date: January 19, 2026 / 11:25 am IST
Published Date: January 19, 2026 11:25 am IST

बारीपदा (ओडिशा), 19 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिला स्थित सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान के भीतर अफीम की खेती का पता चला और करीब 1.91 करोड़ रुपये की फसल नष्ट कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

पुलिस, आबकारी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने जशीपुर थानाक्षेत्र में कुल 1.09 एकड़ भूमि पर अवैध पोस्ता की खेती के दो हिस्सों का पता लगाया और रविवार को उसे नष्ट करने की कार्रवाई की।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह इलाका मानवीय गतिविधियों से लगभग अलग-थलग है और यहां बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों की आवाजाही रहती है।

 ⁠

बयान के अनुसार, अफीम (पोस्ता) के कुल 95,850 पौधे नष्ट कर दिए गए, जिनकी कीमत करीब 1.91 करोड़ रुपये आंकी गई है।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय उद्यान के भीतर यह अवैध खेती वन और वन्यजीव संरक्षण कानूनों का घोर उल्लंघन करते हुए की गई थी।

इसमें कहा गया है कि इस मामले में जशीपुर थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने तथा यह पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है कि राष्ट्रीय उद्यान के भीतर इतने बड़े पैमाने पर खेती कैसे की गई।

भाषा अमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में