toyota new car launch: इस दिन लॉन्च होगी टोयोटा की नई दमदार SUV, मिलेंगे कौनसे फीचर्स, क्या होगी खासियत, जानें यहां

toyota new car launch: टोयोटा इस हफ्ते एक नई और बेहतरीन SUV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस SUV का टीजर जारी कर दिया है।

toyota new car launch: इस दिन लॉन्च होगी टोयोटा की नई दमदार SUV, मिलेंगे कौनसे फीचर्स, क्या होगी खासियत, जानें यहां

toyota new car launch/Image Credit: Toyota India X Handle

Modified Date: January 19, 2026 / 12:37 pm IST
Published Date: January 19, 2026 12:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टोयोटा इस हफ्ते एक नई और बेहतरीन SUV लॉन्च करने जा रही है।
  • कंपनी ने इस SUV का टीजर जारी कर दिया है।
  • Toyota Hyryder EV को इस हफ्ते लॉन्‍च किया जा सकता है।

toyota new car launch: नई दिल्‍ली: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक टोयोटा अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक वाहन लॉन्च करती है। कंपनी की तरफ से कुछ समय के अंतराल में कई शानदार गाड़ियों को लॉन्च किया जाता है। इसी कड़ी में टोयोटा इस हफ्ते एक नई और बेहतरीन SUV लॉन्च करने जा रही है। (toyota new car launch) लोगो इस SUV के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं आज हम आपको बताएंगे की इस शानदार SUV को किस दिन लॉन्च किया जाएगा और इसमें क्या-क्या फीचर्स होंगे।

टोयोटा लॉन्च करेगी दमदार SUV

toyota new car launch:  अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, टोयोटा की तरफ से एसयूवी सेगमेंट में Toyota Hyryder EV को लॉन्‍च किया जा सकता है। (toyota new car launch)  कंपनी की तरफ से जारी किए गए टीजर में इस दमदार SUV के फ्रंट को दिखाया गया था। इसमें एसयूवी की डीआरएल और लोगो की जानकारी मिल रही है।

बैटरी और फीचर्स जानें यहां

toyota new car launch:  कंपनी की तरफ से सिर्फ SUV का टीजर जारी किया है और अन्य जानकारियां फ़िलहाल सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि, इस नई इलेक्ट्रिक SUV में मारुति ई विटारा की तरह ही दो बैटरी के विकल्‍प 49 और 61 KWh दिए जाएंगे। जिससे इसे 500 से 543 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। (toyota new car launch)  फ़ीर्चर की बात की जाए तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इस शानदार SUV में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.1 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन इंटीरियर, ADAS के साथ 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स को दिया जा सकता है।

 ⁠

इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

toyota new car launch: टोयोटा की इस नई इलेक्ट्रिक SUV के लॉन्च के बाद इसका मुकाबला सीधे तौर पर (toyota new car launch)  Hyundai Creta Electric, MG Windsor EV, Tata Curvv EV और Maruti eVitara जैसी इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के साथ होगा।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.