विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल सीट बंटवारे और संयोजक के मुद्दे पर शनिवार को करेंगे डिजिटल बैठक

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल सीट बंटवारे और संयोजक के मुद्दे पर शनिवार को करेंगे डिजिटल बैठक

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल सीट बंटवारे और संयोजक के मुद्दे पर शनिवार को करेंगे डिजिटल बैठक
Modified Date: January 12, 2024 / 09:13 pm IST
Published Date: January 12, 2024 9:13 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेता 13 जनवरी को डिजिटल बैठक करेंगे जिसमें गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस गठजोड़ का संयोजक नियुक्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी शनिवार सुबह होने वाली इस बैठक में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि वह पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने पर भी चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) नीतीश कुमार को संयोजक के पद पर देखना चाहता है, जिसका तृणमूल कांग्रेस विरोध कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि डिजिटल बैठक आयोजित करने का इस तरह का यह दूसरा प्रयास है, क्योंकि कुछ दिन पहले किया गया प्रयास सफल नहीं हो पाया था।

तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि पार्टी को शुक्रवार शाम को बैठक के बारे में सूचित किया गया था, चूंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, इसलिे वह इसमें शामिल नहीं हो सकेंगी।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में