विपक्षी गठबंधन अपनी मौत खुद ही मर जाएगा : भाजपा
विपक्षी गठबंधन अपनी मौत खुद ही मर जाएगा : भाजपा
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) भाजपा ने मंगलवार को विपक्षी दलों के गठजोड़ ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का, उसे “ब्रेन डेड” कहकर मजाक उड़ाया और कहा कि यह एक “अप्राकृतिक गठबंधन” है और “जल्द ही अपनी मौत मर जाएगा”।
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि अन्य दलों के साथ झगड़ा करना कांग्रेस का स्वभाव है। उनकी यह टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा मुख्य विपक्षी दल के साथ किसी भी गठबंधन से इनकार करने और जनता दल (यूनाइटेड) के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) छोड़ कर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दामन थामने के बीच आई है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हमने हमेशा कहा है कि यह गठबंधन केवल फोटो-शूट के लिए था। यह एक अप्राकृतिक गठबंधन था। यह अब ब्रेन डेड (मस्तिष्क मृत) हो चुका है और जल्द ही अपनी स्वाभाविक मौत को प्राप्त करेगा।”
कांग्रेस, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सबसे बड़ी पार्टी है और गठबंधन में कुछ अलग-अलग क्षेत्रीय दलों से कटाक्षों का सामना कर रही है।
भाषा
प्रशांत मनीषा
मनीषा

Facebook



