नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) राज्यसभा के कई विपक्षी सदस्यों ने केंद्र की ओर से राज्यों को दिए जाने वाले अनुदान और प्रदूषण के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के लिए नोटिस दिए हैं। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र के अनुसार, सोमवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान सांसदों ने जिक्र किया कि शीतकालीन सत्र में अब तक कोई ध्यानाकर्षण प्रस्ताव नहीं लिया गया है।
विपक्ष के एक सदस्य ने कहा, “विपक्ष के कई सदस्यों ने राज्यों के लिए अनुदान और प्रदूषण के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव नोटिस दिए हैं। हमें नोटिस स्वीकार किए जाने और चर्चा होने की उम्मीद है।”
सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया जाता है।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा