पंजाब के विपक्षी दलों ने सरहिंद विस्फोट को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना की
पंजाब के विपक्षी दलों ने सरहिंद विस्फोट को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना की
चंडीगढ़, 24 जनवरी (भाषा) पंजाब के विपक्षी दलों ने शनिवार को सरहिंद में रेलवे पटरियों पर हुए विस्फोट को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह भगवंत मान सरकार की ‘स्पष्ट विफलता’ है, जिसके शासनकाल में राज्य में ‘कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई।’
विशेष माल ढुलाई मार्ग में एक रेलवे पटरियों पर विस्फोट हुआ, जिससे ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 50 मिनट पर हुई, जब मालगाड़ी सरहिंद स्टेशन से चार-पांच किलोमीटर दूर स्थित खानपुर गांव से गुजर रही थी। इसके पीछे साजिश का संदेह है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने विस्फोट की निंदा की और कहा, ‘‘यह आम आदमी पार्टी सरकार और पुलिस की स्पष्ट विफलता है, जिसके शासन में राज्य में कानून एवं व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गयी है।’’
उन्होंने कहा, “राज्य के लोग पहले से ही गैंगस्टरों के डर के माहौल में जी रहे हैं। अब धमाकों का आतंक पंजाब के उस अंधकारमय युग की भयावह यादें ताजा कर देती है।”
उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा कर सकती है, क्योंकि इसका सिद्ध रिकार्ड है।
भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने भी विस्फोट को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है, जब ‘पंजाब में राष्ट्रविरोधी ताकतें बेखौफ होकर सक्रिय हैं।’
इस घटना की एनआईए जांच की मांग करते हुए चुघ ने आरोप लगाया,‘‘केजरीवाल-भगवंत मान सरकार राष्ट्रविरोधी ताकतों पर अंकुश लगाने में बार-बार विफल रही है।’’
इस घटना पर हैरानी जताते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘‘ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं और दशकों की अशांति के बाद बहाल हुई शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।’’
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप


Facebook


