महंगाई और GST के मुद्दे पर विपक्ष का हल्ला बोल, कल तक के लिए स्थगित हुआ दोनों सदन, इधर प्रियंका ने भी मोदी सरकार पर साधा निशाना
महंगाई और GST के मुद्दे पर विपक्ष का हल्ला बोल, कल तक के लिए स्थगित हुआ दोनों सदन Opposition's ruckus on the issue of inflation and GST
Issue of inflation and GST: दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी, महंगाई, बेरोजगारी समेत मुद्दों पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ। दोनों सदनों में विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की और महंगाई के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं, महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या सरकार से सवाल करना भी गुनाह है?
Issue of inflation and GST: प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “भयंकर महंगाई के बीच गृहस्थी को चाहिए थी संजीवनी। भाजपा सरकार ने आटा, अनाज, मुरी, गुड़, दही पर गृहस्थी सत्यानाश टैक्स (GST) लगाकर महंगाई का बोझ और बढ़ा दिया। पीएम मोदी खर्चा बढ़ा रहे हैं और संसद में चर्चा से कतरा रहे हैं।”
Issue of inflation and GST: कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि क्या महंगाई पर चर्चा करना “असंसदीय” है? संसद सत्र के दौरान विपक्ष ने महंगाई, अग्निपथ योजना, असंसदीय शब्दों की सूची और जीएसटी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। लोकसभा में चर्चा के बीच विपक्ष के सांसद जमकर हंगामा करते रहे। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जो सदस्य नारेबाजी कर रहे हैं कि वे चर्चा में हिस्सा लें, जनता चाहती है कि संसद चले। हालांकि, विपक्षी सदस्य बार-बार हंगामा करते रहे जिसके कारण सदन की कार्यवाही को अगले दिन यानी गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित करना पड़ा।

Facebook



