अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश न्यायालय के निर्देश के खिलाफ : ट्विटर

अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश न्यायालय के निर्देश के खिलाफ : ट्विटर

अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश न्यायालय के निर्देश के खिलाफ : ट्विटर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 18, 2022 1:01 am IST

बेंगलुरु, 17 अक्टूबर (भाषा) ट्विटर ने सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय में कहा कि केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन किए बगैर ट्वीट, सामग्री और अकाउंट्स के संबंध में ब्लॉक करने के आदेश जारी किए।

ट्विटर ने कहा कि उसके अधिकारों पर भी असर पड़ा तथा उसने केंद्र द्वारा लागू गोपनीयता के खंड को भी चुनौती दी।

उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े की ओर से दायर याचिका खारिज कर दी, जिनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था। उन्होंने इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर कर रखी है।

 ⁠

ट्विटर ने ट्वीट, सामग्री तथा उपयोगकर्ताओं के अकाउंट ब्लॉक करने के केंद्र के कई आदेशों को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है।

अदालत ने मामले की सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।

भाषा गोला संतोष

संतोष


लेखक के बारे में