Schools Close Latest News: बढ़ते कोरोना केस के बीच बंद हो सकते हैं सभी स्कूल? यहां जारी हुआ नया निर्देश, इन नियमों का करना होगा पालन

बढ़ते कोरोना केस के बीच बंद हो सकते हैं सभी स्कूल? Order to Close All Schools in Across State Due to Rising Covid-19 Cases?

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 06:37 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 5:49 pm IST
Schools Close Latest News: बढ़ते कोरोना केस के बीच बंद हो सकते हैं सभी स्कूल? यहां जारी हुआ नया निर्देश, इन नियमों का करना होगा पालन
HIGHLIGHTS
  • सिक्किम शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए।
  •  लक्षण पर शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को चिकित्सकीय सलाह लेने की हिदायत।
  • संक्रमण बढ़ने की स्थिति में प्रभावित कक्षाएं दो दिन तक बंद की जा सकती हैं।

गंगटोकः Close All Schools Due to Rising Covid-19 Cases? भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बाद एक नया वेरिएंट JN-1 सामने आया है, जो फिर से पूरे देश में तबाही मचा रहा है। केरल से लेकर महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे अधिकतर राज्यों में कोरोना अपने पैर तेजी से फैला रहा है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहन कर रखें और जरूरी सावधानियां बरतें। इस बीच अब सिक्किम शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने का परामर्श जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावासों के प्रमुखों को छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सेहत पर बारीकी से नजर रखने को कहा गया है।

Read More: Kamal Kaur Bhabhi Murder Case: 4 लाख फॉलोअर्स.. अंतिम संस्कार में सिर्फ 3 लोग, चहेती कमल कौर भाभी को अंतिम विदाई देने क्यों नहीं पहुंचे लोग? 

Close All Schools Due to Rising Covid-19 Cases? एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी सरकारी और निजी स्कूलों को छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सेहत की रक्षा के लिए एहतियाती उपाय लागू करने होंगे।’’ परामर्श में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति में दो दिन से अधिक समय तक खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण दिखाई दें तो उसे चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

Read More : Surguja School News: स्कूल खुला, लेकिन ताला बंद! ये है सरकारी स्कूल की बदहाली, पहले दिन ही शिक्षा का मंदिर वीरान

इसमें कहा गया, ‘‘ कोविड-19 के मामले अचानक बढ़ने की स्थिति में मुख्य शिक्षा अधिकारी मुख्यालय के समन्वय से उचित स्वच्छता के लिए प्रभावित कक्षाओं को दो दिनों तक के लिए निलंबित कर सकते हैं।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सिक्किम में कोविड-19 के 58 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि एक और व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

JN-1 वेरिएंट क्या है और यह कितना खतरनाक है?

JN-1 कोविड-19 का नया वेरिएंट है, जो ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट माना जा रहा है। यह तेजी से फैलता है, लेकिन अधिकांश मामलों में लक्षण हल्के होते हैं।

सिक्किम में कोविड-19 के कितने सक्रिय मामले हैं?

सिक्किम में फिलहाल 58 सक्रिय मामले हैं और हाल ही में एक नया संक्रमण का मामला सामने आया है।

स्कूलों को क्या निर्देश दिए गए हैं?

सभी स्कूलों को छात्रों और स्टाफ की सेहत पर नजर रखने, लक्षण दिखने पर डॉक्टर से परामर्श लेने, और ज़रूरत पड़ने पर कक्षाएं दो दिन तक बंद करने के निर्देश मिले हैं।

क्या छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है?

परामर्श में मास्क पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेषकर बंद और भीड़भाड़ वाले स्थानों में।

अगर कोई छात्र कोविड लक्षण दिखाए तो क्या करना चाहिए?

यदि किसी छात्र में दो दिन से अधिक बुखार, खांसी या जुकाम के लक्षण हों, तो उसे तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए और स्कूल न भेजने की सलाह दी गई है।