लुधियाना: Kamal Kaur Bhabhi Murder Case पंजाब के लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कमल कौर भाभी की हत्या की साजिश निहंग अमृतपाल मेहरों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रची थी। मामले की जांच अभी जारी है। इधर कमल कौर भाभी का उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। सोशल मीडिया की चकाचौंध से चमकी कंचन कुमारी के अंतिम संस्कार में कोई नहीं पहुंचा। इस दौरान सिर्फ उसका भाई, बहन और मां ही थे। कंचन के सोशल मीडिया पर हजारों नहीं बल्कि लाखों फॉलोअर्स हैं। बावजूद उसके अंतिम संस्कार में तीन लोगों के अलावा चौथा शख्स कोई नहीं पहुंचा। यहां तक कि कोई रिश्तेदार भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। कोई भी एक फैन उसको अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा।
Kamal Kaur Bhabhi Murder Case बता दें कि 30 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की लाश पिछले हफ्ते बुधवार रात को बठिंडा में उसी की गाड़ी में सड़ी-गली हालत में मिली थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 10 जून की सुबह एक सिख युवक पार्किंग में कार खड़ी कर भाग गया, जबकि लाश का पता 11 जून की शाम करीब आठ बजे तब चला, जब कार से बदबू आने लगी। जिसके बाद पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और उनकी देखरेख में कार खोली गई। अमृतपाल सिंह मेहरों ने कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि खालसा कभी भी महिलाओं पर हमला नहीं करता है, लेकिन जब एक महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया, तो उसे मार दिया गया। कंचन, जिसने सिख इतिहास और संस्कृति को बदनाम करने के लिए कौर नाम का दुरुपयोग किया था, को सजा दी गई है। कई रिपोर्ट्स की मानें को इसी डर में कई लोग अंतिम संस्कार में लोग नहीं पहुंचे।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या मामले में रविवार को बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने नया खुलासा किया है। हत्या मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी निहंग अमृतपाल सिंह महरों हत्या के कुछ घंटे बाद ही विदेश भाग गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कंचन की हत्या के बाद अमृतपाल महरों अपने साथी रणजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उनकी कार में बैठ कर सीधा अमृतसर के एयरपोर्ट गया और वहां से 10 जून की सुबह सवा नौ बजे फ्लाइट पकड़कर यूएई भाग गया। जब पुलिस ने अमृतपाल के पासपोर्ट की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि वह यूएई भाग गया है।