Kamal Kaur Bhabhi Murder Case: 4 लाख फॉलोअर्स.. अंतिम संस्कार में सिर्फ 3 लोग, चहेती कमल कौर भाभी को अंतिम विदाई देने क्यों नहीं पहुंचे लोग?

सोशल मीडिया पर 4 लाख फॉलोअर्स, अंतिम संस्कार के वक्त सिर्फ 3 लोग, Kamal Kaur Bhabhi Murder Case Only 3 people attended the funeral

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 05:19 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 05:29 PM IST
HIGHLIGHTS
  • कमल कौर भाभी की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार,
  • मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह UAE फरार।
  • कंचन के अंतिम संस्कार में तीन सदस्य ही मौजूद

लुधियाना: Kamal Kaur Bhabhi Murder Case पंजाब के लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कमल कौर भाभी की हत्या की साजिश निहंग अमृतपाल मेहरों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रची थी। मामले की जांच अभी जारी है। इधर कमल कौर भाभी का उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। सोशल मीडिया की चकाचौंध से चमकी कंचन कुमारी के अंतिम संस्कार में कोई नहीं पहुंचा। इस दौरान सिर्फ उसका भाई, बहन और मां ही थे। कंचन के सोशल मीडिया पर हजारों नहीं बल्कि लाखों फॉलोअर्स हैं। बावजूद उसके अंतिम संस्कार में तीन लोगों के अलावा चौथा शख्स कोई नहीं पहुंचा। यहां तक कि कोई रिश्तेदार भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। कोई भी एक फैन उसको अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा।

Read More : CG Politics News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, जनपद अध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन, पिछले कुछ समय से चल रहे थे नाराज 

Kamal Kaur Bhabhi Murder Case बता दें कि 30 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की लाश पिछले हफ्ते बुधवार रात को बठिंडा में उसी की गाड़ी में सड़ी-गली हालत में मिली थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 10 जून की सुबह एक सिख युवक पार्किंग में कार खड़ी कर भाग गया, जबकि लाश का पता 11 जून की शाम करीब आठ बजे तब चला, जब कार से बदबू आने लगी। जिसके बाद पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और उनकी देखरेख में कार खोली गई। अमृतपाल सिंह मेहरों ने कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि खालसा कभी भी महिलाओं पर हमला नहीं करता है, लेकिन जब एक महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया, तो उसे मार दिया गया। कंचन, जिसने सिख इतिहास और संस्कृति को बदनाम करने के लिए कौर नाम का दुरुपयोग किया था, को सजा दी गई है। कई रिपोर्ट्स की मानें को इसी डर में कई लोग अंतिम संस्कार में लोग नहीं पहुंचे।

Read More : Pritam Singh Lodhi Viral Video: अपनी ही पार्टी के सांसद और मंत्री पर बरसे भाजपा नेता, बोले- जिस जाति से जीते, अब उन्हें ही भूल गए, पूर्व जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल

यूएई भागा आरोपी अमृपाल सिंह

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या मामले में रविवार को बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने नया खुलासा किया है। हत्या मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी निहंग अमृतपाल सिंह महरों हत्या के कुछ घंटे बाद ही विदेश भाग गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कंचन की हत्या के बाद अमृतपाल महरों अपने साथी रणजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उनकी कार में बैठ कर सीधा अमृतसर के एयरपोर्ट गया और वहां से 10 जून की सुबह सवा नौ बजे फ्लाइट पकड़कर यूएई भाग गया। जब पुलिस ने अमृतपाल के पासपोर्ट की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि वह यूएई भाग गया है।

कमल कौर भाभी की हत्या किसने की?

हत्या की साजिश कथित निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने रची थी, और वह हत्या के कुछ घंटे बाद UAE भाग गया।

कमल कौर भाभी की लाश कहां मिली?

उनकी लाश बठिंडा में एक पार्किंग में सड़ी-गली हालत में गाड़ी के अंदर मिली थी।

अमृतपाल सिंह महरों ने हत्या की जिम्मेदारी क्यों ली?

उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि कंचन ने सिख इतिहास और "कौर" नाम का दुरुपयोग किया, इसीलिए उसे "सजा" दी गई।

कमल कौर भाभी के अंतिम संस्कार में कितने लोग शामिल हुए?

सिर्फ उनकी मां, बहन और भाई शामिल हुए। न कोई रिश्तेदार आया, न कोई फॉलोअर या प्रशंसक।

क्या अमृतपाल सिंह की लोकेशन का पता चल पाया है?

पुलिस जांच में सामने आया है कि वह 10 जून की सुबह UAE की फ्लाइट से भाग गया और उसका पासपोर्ट डेटा इसकी पुष्टि करता है।