सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला! Order to close all schools in Odisha due to heat

सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

All schools Will Be Closed

Modified Date: April 20, 2023 / 03:58 pm IST
Published Date: April 20, 2023 2:46 pm IST

भुवनेश्वर: Order to close all schools ओडिशा सरकार ने चिलचिलाती गर्मी के मद्देनजर छुट्टियों को आगे बढ़ाते हुए यह घोषणा की है कि राज्य के सभी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां शुक्रवार से शुरू होंगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि 21 अप्रैल से सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालय गर्मी की छुट्टी के लिए बंद रहेंगे।

Read More: Surya Grahan 2023 के दौरान आसमान पर दिखा अद्भुत नजारा, आज बने ये पांच दुर्लभ योग जो बदलेगा लोगों की तकदीर

Order to close all schools इसने कहा कि विद्यालयों को फिर से खोलने की तारीख जल्द ही तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आमतौर पर ओडिशा के विद्यालयों में मई के पहले सप्ताह में गर्मी की छुट्टियां शुरू होती हैं।

 ⁠

Read More: ‘…तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा’.. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री को दी चुनौती, लगाए ये आरोप भी 

राज्य में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है और बुधवार को 11 स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मयूरभंज का बारीपदा 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। राज्य सरकार ने गर्मी के कारण 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक और फिर 19 और 20 अप्रैल को पांच दिनों के लिए विद्यालय बंद कर दिए थे।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।