Indian Army Press Conference: ‘हमारी लड़ाई पाकिस्तान की सेना से नहीं आतंकियों से थी’,ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले एयर मार्शल

Indian Army Press Conference: 'हमारी लड़ाई पाकिस्तान की सेना से नहीं आतंकियों से थी',ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले एयर मार्शल

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 07:57 PM IST

Indian Army Press Conference/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर पर थोड़ी देर में सेना की PC।
  • भारत की तीनों सेनाओं के DGMO ने दी जानकारी।

नई दिल्ली। Indian Army Press Conference:  ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की तीनों सेनाओं के DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान डीजीएओ एयर मार्सल ने कहा कि, हमारी लड़ाई पाकिस्तान की सेना से नहीं आतंकियों से थी। इसलिए हमने पुरजोर ढंग से प्रतिक्रिया दी। पाकिस्तान की ओर से हुई कार्रवाई का हमने पूरी तत्परता से जवाब दिया।

Read More: Indian Army Press Conference: ‘हमने वहां हमला किया, जहां उन्हें सबसे ज्यादा दर्द हो’… एयर मार्शल भारती ने बताया- बहावलपुर आतंकी कैंप पर कैसे हुआ मिसाइल अटैक? 

लाहौर से किए जा रहे थे ड्रोन हमले

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “8 और 9 की रात को, 22:30 बजे से ही, हमारे शहरों पर ड्रोन, मानवरहित हवाई वाहनों का व्यापक हमला हुआ, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक गया। हम तैयार थे और हमारी हवाई रक्षा तैयारियों ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर या दुश्मन द्वारा नियोजित किसी भी लक्षित लक्ष्य को कोई नुकसान न पहुंचे। एक संतुलित प्रतिक्रिया में, हमने एक बार फिर गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी रडार स्थलों को निशाना बनाया। ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका हमने मुकाबला किया। जबकि ड्रोन हमले लाहौर के निकट कहीं से किए जा रहे थे, दुश्मन ने अपने नागरिक विमानों को भी लाहौर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी थी, न केवल उनके अपने विमान, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमान भी, जो काफी असंवेदनशील था और हमें अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी।”

Read More: Indian Army Press Conference: 100 आतंकवादी.. 9 ठिकानें.. इंडियन आर्मी ने ऐसे किया तबाह, एयरमार्शल भारती बोले- वे लड़ाई चाहते थे और हम तैयार थे 

9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मारे

Indian Army Press Conference:  डीडीएमओ ने कहा- आप सबको पता है कि पहलगाम अटैक में किस क्रूरता से 26 लोगों को मारा गया था। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर साफ तौर पर आतंकवाद के साजिशककर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए किया गया था। हमने सीमा पार टेरर कैंप और इमारतों को पहचाना। यह बहुत बड़ी समस्या में थे। इनमें से कई को पहले ही खाली कर दिया था, क्योंकि उन्हें हमारे एक्शन का डर था। हमने इन ठिकानों की सटीक पहचान की और इनके सबूत वापस लाने की प्रॉसेस भी सुनिश्चित की। सीमा पार 9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मारे। हमने कंधार हाईजैक और पुलवामा अठैक में शामिल तीन बड़े आतंकी चेहरे मार गिराए।’