जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारा पहला काम: शर्मा

जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारा पहला काम: शर्मा

जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारा पहला काम: शर्मा
Modified Date: January 23, 2024 / 05:20 pm IST
Published Date: January 23, 2024 5:20 pm IST

जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारा पहला काम है।

शर्मा ने मंगलवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित राजस्थान आवासन मण्डल कार्यालय में मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने आम लोगों की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा,‘‘जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारा प्रथम कार्य है। इसी क्रम में संकल्प पत्र में किए गए वादों को समय से पहले धरातल पर उतारना राज्य सरकार का लक्ष्य है।’’

 ⁠

आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना के अनुरूप अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि यह जनसुनवाई केंद्र सांगानेर ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान के आमजन के लिए है। यहां सक्षम अधिकारी बैठेंगे तथा शिकायतों का मौके पर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।

भाषा पृथ्वी कुंज धीरज

धीरज


लेखक के बारे में