हमारा ध्यान अरुणाचल के समावेशी और सतत विकास पर है: मुख्यमंत्री
हमारा ध्यान अरुणाचल के समावेशी और सतत विकास पर है: मुख्यमंत्री
ईटानगर, 17 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हर घर तक पहुंचे और ग्रामीण समुदाय राज्य की प्रगति का प्रेरक बल बनें।
खांडू ने कहा कि ‘पेमा 3.0 – सुधार और विकास का वर्ष’ पहल के तहत पूरे अरुणाचल प्रदेश में समावेशी और सतत विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में प्रमुख कार्यक्रमों की उपलब्धियों को उजागर किया, जिसमें ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ के तहत 1,35,754 घरों को सहायता देना और ‘दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना’ के तहत 1,635 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करना शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘किसान सशक्तीकरण परियोजना’ के तहत 85,000 घरों की मदद की गई है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत 35,591 घर बनाए गए, जिससे हजारों ग्रामीण परिवारों को आश्रय मिला।
खांडू ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश का विकास जमीनी स्तर से शुरू होकर अरुणाचल प्रदेश के हर घर तक पहुंचे।’’
उन्होंने कहा कि गांवों और स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाना दीर्घकालिक आर्थिक परिवर्तन प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।
अधिकारियों के अनुसार, ‘पेमा 3.0’ के तहत राज्य सरकार ने सुधार-संचालित विकास एजेंडा को आगे बढ़ाया है, जिसमें आजीविका, उद्यमिता और आधारभूत संरचना के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि सामाजिक-आर्थिक प्रगति तेज हो और ग्रामीण अरुणाचल प्रदेश की नींव मजबूत हो सके।
भाषा राखी सिम्मी
सिम्मी

Facebook



