राज्यों और निजी अस्पतालों के पास टीके की 1.92 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध : केंद्र | Over 1.92 crore vaccine doses available with states and private hospitals: Centre

राज्यों और निजी अस्पतालों के पास टीके की 1.92 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध : केंद्र

राज्यों और निजी अस्पतालों के पास टीके की 1.92 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध : केंद्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : July 15, 2021/9:19 am IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.92 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त एवं शेष खुराक अब भी उपलब्ध हैं तथा अब तक 40.31 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।

मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि 83,85,790 खुराक और भेजने की पूरी तैयारी है।

इसने कहा कि बर्बाद हुए टीकों समेत अब तक कुल 38,39,02,614 टीके लगाए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड रोधी टीके की 1,92,71,766 अप्रयुक्त एवं शेष खुराक अब भी उपलब्ध हैं।

इसने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की अब तक 40,31,74,380 खुराक उपलबध कराई जा चुकी हैं।

भाषा

 

मानसी नेत्रपाल

नेत्रपाल