नोएडा में एक किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद
नोएडा में एक किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद
नोएडा (उप्र), पांच फरवरी (भाषा) नोएडा में सेक्टर 49 थानाक्षेत्र में पुलिस ने बीती रात को एक कथित गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया । पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सुलभ कांप्लेक्स के पास से कासिम उर्फ गंगा को गिरफ्तार किया ।
उन्होंने बताया कि कासिम के पास से पुलिस ने 1.3 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मूल रूप से दिल्ली के नन्द नगरी का रहने वाला है।
भाषा
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



