राजस्थान में महामारी अध्यादेश के तहत अब तक 10 लाख से अधिक चालान किए गए

राजस्थान में महामारी अध्यादेश के तहत अब तक 10 लाख से अधिक चालान किए गए

राजस्थान में महामारी अध्यादेश के तहत अब तक 10 लाख से अधिक चालान किए गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: December 3, 2020 9:49 am IST

जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) राजस्थान में महामारी अध्यादेश के तहत अब तक 10 लाख से अधिक लोगों के चालान किया जा चुके हैं। वहीं राज्य के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन जरूरी है।

लाठर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत अब तक करीब 10.05 लाख व्यक्तियों के चालान किए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3.50 लाख, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 14,135 तथा निर्धारित सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर छह लाख से अधिक लोगों के चालान किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा तथा पृथकवास मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3,780 प्राथमिकी दर्ज कर अब तक 9,808 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

इसी तरह सार्वजनिक स्थलों पर थूकने व गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने तथा शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, निर्धारित सामाजिक दूरी का पालन व बार बार हाथ धोने जैसी अन्य सतर्कताएं जरूरी हैं।

भाषा पृथ्वी कुंज अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में