भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश के 1,100 मामले, 2500 से अधिक गिरफ्तारियां: सरकार
भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश के 1,100 मामले, 2500 से अधिक गिरफ्तारियां: सरकार
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) सरकार द्वारा मंगलवार को लोकसभा में दिये गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से नवंबर 2025 के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की सबसे ज्यादा कोशिशें हुईं, जिनकी संख्या 1,100 रही और 2,500 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं।
सरकार ने कहा कि इसके अलावा, बांग्लादेश के साथ लगी 79.08 प्रतिशत और पाकिस्तान के साथ लगी 93.25 प्रतिशत सीमा पर बाड़ लगाई जा चुकी है।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान और म्यांमा के साथ भारतीय सीमाओं पर घुसपैठ की कोशिशों और घुसपैठियों की गिरफ्तारी के आंकड़े दिए।
आंकड़ों से पता चलता है कि 2025 के पहले 11 महीनों के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की 1,104 कोशिशें नाकाम की गईं, जबकि इसी अवधि में 2,556 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया, जो सभी सीमाओं पर सबसे ज्यादा है।
मंत्री ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर घुसपैठ का कोई मामला सामने नहीं आया।
राय ने कहा कि 2014 से, भारत की सीमाओं पर 8,500 से ज़्यादा घुसपैठ की कोशिशें होने के मामले सामने आए हैं, जबकि 20,800 से ज़्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि 1,643 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमा सीमा पर भी 9.21 किमी की बाड़बंदी पूरी हो गई है।
भाषा वैभव सुभाष
सुभाष

Facebook



