पंद्रह दिनों में 12 लाख से अधिक श्रद्धालु सबरीमला पहुंचे
पंद्रह दिनों में 12 लाख से अधिक श्रद्धालु सबरीमला पहुंचे
पत्तनमथिट्ठा (केरल), 30 नवंबर (भाषा) मंडला-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा ‘सीजन’ के पहले 15 दिनों में लगभग 12.48 लाख श्रद्धालु सबरीमला मंदिर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 16 नवंबर को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से 12,47,954 तीर्थयात्री मंदिर पहुंच चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अकेले रविवार को शाम सात बजे तक 50,264 श्रद्धालु सबरीमला पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में भीड़ नियंत्रण कारगर रहा जिससे तीर्थयात्री बिना किसी कठिनाई के दर्शन कर पा रहे हैं।
मंडला-मकरविलक्कु सीजन जनवरी में समाप्त होगा।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



