तमिलनाडु में 1.34 करोड़ से अधिक पात्र लोगों ने कोविड-19 रोधी टीकों की दूसरी खुराक नहीं ली: मंत्री |

तमिलनाडु में 1.34 करोड़ से अधिक पात्र लोगों ने कोविड-19 रोधी टीकों की दूसरी खुराक नहीं ली: मंत्री

तमिलनाडु में 1.34 करोड़ से अधिक पात्र लोगों ने कोविड-19 रोधी टीकों की दूसरी खुराक नहीं ली: मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : March 19, 2022/5:54 pm IST

चेन्नई, 19 मार्च (भाषा) तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने शनिवार को कहा कि राज्य में 1.34 करोड़ से अधिक पात्र लोगों ने कोविड-19 रोधी टीकों की दूसरी खुराक नहीं ली है और उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जा रहे टीकाकरण शिविर का लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने शहर में जारी 25वें टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया और कहा कि 12-14 आयु वर्ग के 21.21 लाख पात्र किशोरों में से 3,61,283 किशोरों ने टीका लगवाया है। इस आयु वर्ग के लिए 16 मार्च को देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।

सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘ तमिलनाडु में रोजाना टीके की दो लाख खुराकें लगायी जा रही हैं। राज्य में 1,34,35,505 लोग दूसरी खुराक लगवाने के लिए पात्र हैं और उन्होंने अब तक दूसरी खुराक नहीं ली है जबकि 51,82,974 को पहली खुराक भी नहीं लगी है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर शनिवार को लगाये जा रहे विशाल टीकाकरण शिविर का लाभ उठाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 76,80,645 खुराक हैं। उन्होंने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के 5,78,91,000 पात्र लोगों में से 5,32,28,642 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने टीका लगाया है जिनमें 4,32,24,269 लोगों को दूसरी खुराक भी लग गयी है।

एहतियाती बूस्टर डोज के संदर्भ में उन्होंने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के 4,09,588 लोगों को तीसरी खुराक दी जा चुकी है।

भाषा

राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)