भारत में कोविड रोधी टीकों की 186.21 करोड़ से अधिक खुराकें दी गयीं : सरकार |

भारत में कोविड रोधी टीकों की 186.21 करोड़ से अधिक खुराकें दी गयीं : सरकार

भारत में कोविड रोधी टीकों की 186.21 करोड़ से अधिक खुराकें दी गयीं : सरकार

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : April 13, 2022/10:34 pm IST

Total Covid vaccines administered in India : नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) भारत में बुधवार को विशेष अभियान के चौथे दिन शाम सात बजे तक 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकों की 16,350 से अधिक एहतियाती खुराक दी गई। इसके साथ ही इस आयु वर्ग में दी गई खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 61,957 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक कोविड टीकों की 186.21 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें 12 लाख से अधिक खुराकें शाम सात बजे तक दी गईं।

मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के साथ दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

भारत में रविवार से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकों की एहतियाती खुराकें दिए जाने की शुरूआत हुई है। 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग एहतियाती खुराक लेने के पात्र हैं जिन्होंने नौ महीने पहले टीके की दूसरी खुराक ली थी।

आंकड़ों के अनुसार 12-14 वर्ष के आयु वर्ग में अब तक टीकों की 2.36 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अब तक 2.49 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं।

भारत में कोविड टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके दिए गए थे।

भाषा अविनाश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)