ओडिशा में बंगाल जा रही बस पलटने से 20 से अधिक लोग घायल

ओडिशा में बंगाल जा रही बस पलटने से 20 से अधिक लोग घायल

ओडिशा में बंगाल जा रही बस पलटने से 20 से अधिक लोग घायल
Modified Date: October 7, 2025 / 10:45 am IST
Published Date: October 7, 2025 10:45 am IST

बालासोर, सात अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में सोमवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर एक बस के पलट जाने से पश्चिम बंगाल के 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सिमुलिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधाबल्लभपुर छाक के पास देर रात करीब दो बजे हुई, जब तीर्थयात्री ओडिशा के पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद पड़ोसी राज्य के मेदिनीपुर में अपने घर लौट रहे थे।

सिमुलिया पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एस के महाराणा ने बताया कि लगभग 65 यात्रियों को लेकर जा रही बस पलट गई और 20 से अधिक यात्री घायल हो गए।

 ⁠

उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए सोरो और सिमुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि उनमें से तीन को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि उनकी हालत गंभीर है।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में