ढाई किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
ढाई किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
जींद (हरियाणा), 30 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के जींद में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर ढाई किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार उसने अफीम के साथ पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और अब वह उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि हिमाचल नंबर के ट्रक से अफीम तस्करी कर लायी जा रही है जिसके बाद पुलिस ने नजर रखना शुरू किया। इसबीच, नारनौल की तरफ से आ रहे आ रहे एक ट्रक को पुलिस टीम ने रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें दो किलो 563 ग्राम अफीम पायी गयी।
पुलिस पूछताछ में ट्रक सवार लोंगो की पहचान देवी नगर (पौंटा साहिब) निवासी समरेज, मतरालिया गांव (पौंटा साहिब निवासी) सलीम, जसोवाल गांव निवासी महताब के रूप में हुई।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार

Facebook



